हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
हार्डकोर नक्सली गिरफ्तारऔरंगाबाद. जिले के माली थाने के मथुरापुर के हार्डकोर नक्सली कमलेश पासवान उर्फ लंगडा (पिता-कमता पासवान) को रविवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उक्त नक्सली पर कानून की धारा 17 सीएल के तहत मामला दर्ज है़ साथ ही माली थाने में नक्सली के खिलाफ 96/10 के तहत मामला दर्ज है. […]
हार्डकोर नक्सली गिरफ्तारऔरंगाबाद. जिले के माली थाने के मथुरापुर के हार्डकोर नक्सली कमलेश पासवान उर्फ लंगडा (पिता-कमता पासवान) को रविवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उक्त नक्सली पर कानून की धारा 17 सीएल के तहत मामला दर्ज है़ साथ ही माली थाने में नक्सली के खिलाफ 96/10 के तहत मामला दर्ज है. माली थानाध्यक्ष ने रंजीत कुमार ने बताया कि नक्सली पांच साल से फरार चल रहा था. फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है.जमादार की बाइक लूटीऔरंगाबाद. हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार की देर शाम माली थाने के जमादार की बाइक लूट ली. जानकारी के अनुसार, जमादार समरजीत मंडल देर शाम कुटुंबा से माली लौट रहे थे. इसी दौरान तमसी गांव के पास अपराधियों ने पीछा कर बाइक रुकवायी व बाइक लूट ली. इस मामले की पुष्टी एसडीपीओ पीएन साहू ने की है.