वार्ड नौ में खूब वसूले जाते हैं राजस्व,पर सुविधाओं नदारद

वार्ड नौ में खूब वसूले जाते हैं राजस्व,पर सुविधाओं नदारद नाली के पानी से पटा रहा है सड़क (फोटो नंबर-15,16)कैप्शन- सड़क के किनारे लगा कचरा का अंबार, नाली की पानी से सड़क पर जल जमाव का नजारा औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद का वार्ड नंबर नौ शहर का एक महत्वपूर्ण वार्ड है. इसके अंतर्गत शहर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:01 PM

वार्ड नौ में खूब वसूले जाते हैं राजस्व,पर सुविधाओं नदारद नाली के पानी से पटा रहा है सड़क (फोटो नंबर-15,16)कैप्शन- सड़क के किनारे लगा कचरा का अंबार, नाली की पानी से सड़क पर जल जमाव का नजारा औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद का वार्ड नंबर नौ शहर का एक महत्वपूर्ण वार्ड है. इसके अंतर्गत शहर की प्रमुख संस्थानों के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय, सदर अस्पताल, जिला पर्षद का डाकबंगला व सब्जी मंडी है. पर, वार्ड का विकास कहीं से संतोषजनक नहीं दिखता. क्लब रोड से आनेवाली सड़क जो मदरसारोड होते हुए नवाडिह रोड से जुड़ी है, उस पर बने एक छोटे से पुल का संपर्क पथ इतना जर्जर है कि आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस रास्ते से हमेशा बड़े वाहन जैसे ट्रक, स्कूल बस व कई बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं. संपर्क पथ के टूट जाने के कारण सड़क पर गड्ढे हो गये हैं और इस पर जरा सी चूक से पुल के समीप दुर्घटना हो जाती है. सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले चावल व्यवसायी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक बार तो एक ट्रक पुल से गुजरते वक्त अपना नियंत्रण ही खो दिया और सामने वाले मकान से टकरा गया था. हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं घटी थी, पर मकान क्षतिग्रस्त हो गया था. यहां के व्यवसायी बताते हैं कि वार्ड नौ में गंज मुहल्ला की ओर जाने वाली सड़क कचरों से पटा रहता है. शायद ही कभी कचरों का उठाव होता है. वार्ड नौ के गंज मुहल्ला से सटे कई इलाके में नालियों का पानी सड़क पर बहता है, बजबजाती नालियों की पानी सड़क पर बहने से पैदल चलने में भी लोगों की कठिनाइयां होती है. इस वार्ड के करीब आधे दर्जन जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न रहती है. कभी-कभी सड़क से नीचे अवस्थित मकानों में नाली का पानी घुस आता है. वार्ड नौ के अंतर्गत कई वीआइपी प्रतिष्ठान व दुकानें भी हैं. ये शहर का मुख्य भाग है. मकानों से ज्यादा इस वार्ड में दुकानें हैं. जाहिर है कि ऐसे में नगर पर्षद को खूब राजस्व प्राप्त होते हैं. पर सुविधा के नाम पर यहां कुछ नहीं है. काम सिर्फ सड़कों का दिखाई देता है. गंज मुहल्ले से नवाडिह मुहल्ले की सड़क बरसात में घुटने भर डूबा रहता है. वहीं सबसे ज्यादा अतिक्रमण इसी वार्ड में नजर आता है. सड़क नालियों के पानी से पटा रहता है.जल संकट से भी है वार्ड में : वार्ड नौ के लोग गरमी में जल संकट से घिर जाते हैं. गंज मुहल्ले से सटे इलाके के लोग बताते हैं कि चापाकल का लेयर नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है. गंज मुहल्लों में कुछ लोगों द्वारा हैबि बोरिंग कराये जाने के कारण आस-पास के घरों के चापाकल का लेयर भाग गया है. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उनका लेयर अभी तक नहीं आ पाया है. इस स्थिति में एक-दूसरे के घरों से लोग मदद लेकर काम चलाते हैं. न पार्किंग न सौंदर्यीकरण : वार्ड नौ का एक बहुत बड़ा भाग पुरानी जीटी रोड पर बसा है. रोड पर ज्यादातर दुकानें ही दिखती है. और इनके द्वारा अतिक्रमण किये जाने से सड़क संकीर्ण हो गयी है. जाम की स्थिति यहां आम बनी रहती है. महावीर मंदिर मोड़ से लेकर रमेश चौक तक कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. आज तक वार्ड का सौंदर्यीकरण नहीं हो पाया है. पुरानी बाजार आज भी पुरानी ही हैं. सड़क के किनारे फुटपाथ अतिक्रमण से घिरा रहता है. लोगों का आरोप है कि वार्ड पार्षद ध्यान नहीं देते. ———————————–शायद ही मुहल्ले में होती सफाई मुहल्ले में शायद ही कभी सफाई करायी जाती है. वार्ड में ड्रेनेज सिस्टम कहीं नहीं दिखता. नाली का पानी सड़क पर बहता है और कचरों से सड़क पटा रहता है. विकास कुमारवार्ड नौ का सिर्फ मदरसा रोड ही थोड़ा साफ दिखता है. इलाकों पर वार्ड पार्षद ध्यान नहीं देते. वार्ड के अंतर्गत आने वाली मुख्य बाजार में गंदगी का अंबार लगा रहता है. नया कार्य कुछ नहीं दिखता. संतोष कुमारसड़कों पर नाली का पानी बहते रहता है. कूड़ेदान की सफाई समय पर नहीं होती है. इससे कई लोग नाली में ही कचरा फेंक देते हैं. वार्ड में कई चापाकल खराब पड़े हैं. वार्ड पार्षद ध्यान दें तो स्थिति सुधर सकती है.मोहम्मद अमीनवार्ड में विकास का कोई प्लानिंग नहीं दिखाता है, बस अपने हिसाब से वार्ड पार्षद कार्य कराते हैं. लोगों की समस्या को लेकर मिलना जुलना भी इन्हें पसंद नहीं. पानी की समस्या से लोग जूझते रहते हैं. जलजमाव से कब मुक्ति मिलेगी, मालूम नही.सुनील कुमार——————————–वार्ड के विकास के लिए रहते तत्पर वार्ड नंबर नौ के वार्ड पार्षद अजमा खानम हैं. इनके प्रतिनिधि मरगुब आलम उर्फ मुन्नू बताते हैं कि वार्ड में कोई विशेष कार्य शेष नहीं रह गये हैं. सब्जी मंडी के पीछे का नाला इस वार्ड का मुख्य समस्या है. नाला निर्माण के लिए एस्टीऐट बनाया जा रहा है. नाला बनते ही जल जमाव की समस्या से लोग मुक्त हो जायेंगे. फिलहाल वार्ड में गंज मुहल्ले में पांच लाख रुपये की लागत से पीसीसी व नाली का निर्माण कराया गया है. मदरसा रोड से कचहरी मोड़ तक 12 लाख रुपये की लागत से पीसीसी की ढलाई करायी गयी. रोशनी के लिए 20 एलइडी बल्ब लगाये गये हैं. वार्ड के विकास पर हमेशा तत्पर रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version