जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई पर बल
जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई पर बल फोटो नंबर- 9, परिचय महोत्सव का उद्घाटन करते पदाधिकारी ओबरा.प्रखंड परिसर में सोमवार को रबी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला पौधा संरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी तारा प्रकाश, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक सिंह व पूर्व प्रमुख लालदेव सिंह ने दीप जला कर महोत्सव […]
जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई पर बल फोटो नंबर- 9, परिचय महोत्सव का उद्घाटन करते पदाधिकारी ओबरा.प्रखंड परिसर में सोमवार को रबी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला पौधा संरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी तारा प्रकाश, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक सिंह व पूर्व प्रमुख लालदेव सिंह ने दीप जला कर महोत्सव का उद्घाटन किया़ इस दौरान पदाधिकारियों ने श्री विधि से खेती करने के लिए कई तरह का गुर बतलाये. पदाधिकारियों ने जीरो टिलेज से श्री विधि तकनीक से गेहूं की बुआई व कीटनाशक रोगों से संबंधित जानकारी दी. अपील करते हुए कहा कि सामान्य विधि से बेहतर श्री विधि से खेती करने पर अधिक उपज होती है. इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक रवींद्र सिंह, अविनाश कुमार, ब्रजेश कुमार, किसान सलाहकार सच्चितानंद, आनंद कुमार व सुधांशु शेखर मौजूद थे़