पूरे जिले में चलेगा मेक इंडिया आइटी लिटरेट प्रोग्राम
पूरे जिले में चलेगा मेक इंडिया आइटी लिटरेट प्रोग्राम औरंगाबाद (ग्रामीण)सीतयोग प्रौद्योगिकी संस्थान, आइआइटी मुंबई के सहयोग से पूरे जिले में मेक इंडिया आइटी लिटरेट प्रोग्राम चलायेगा. यह जानकारी संस्थान के कुल सचिव डाॅ विजय कुमार सिंह ने दी. डाॅ सिंह ने बताया कि सीतयोग प्रौद्योगिकी संस्थान,औरंगाबाद को आइआइटी मुंबई ने बतौर रिसोर्स सेंटर के […]
पूरे जिले में चलेगा मेक इंडिया आइटी लिटरेट प्रोग्राम औरंगाबाद (ग्रामीण)सीतयोग प्रौद्योगिकी संस्थान, आइआइटी मुंबई के सहयोग से पूरे जिले में मेक इंडिया आइटी लिटरेट प्रोग्राम चलायेगा. यह जानकारी संस्थान के कुल सचिव डाॅ विजय कुमार सिंह ने दी. डाॅ सिंह ने बताया कि सीतयोग प्रौद्योगिकी संस्थान,औरंगाबाद को आइआइटी मुंबई ने बतौर रिसोर्स सेंटर के रूप में चयन किया है. इसके अंतर्गत संस्थान के प्रशिक्षित प्रध्यापक संसाधन केंद्र के को-ओडिनेटर प्रो रिशव राज (सिविल विभाग) के नेतृत्व में जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में वीडियो के माध्यम से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इंटरनेट खोलने आदि की जानकारी दी जायेगी. भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के द्वारा निर्देषित इस प्रोग्राम के माध्यम से जन समान्य शिक्षक व छात्रों को इनर्फोमेशन टेक्नोलॉजी आइटी के क्षेत्र में अग्रसर देश को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयास होगा.