पुरानी पोस्ट ऑफिस मुहल्ले में जलजमाव से लोग परेशान

पुरानी पोस्ट ऑफिस मुहल्ले में जलजमाव से लोग परेशान फोटो नंबर- 3, परिचय- पुरानी पोस्टऑफिस रोड में जल जमावओबरा.प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी पोस्ट ऑफिस मुहल्ले में सड़क पर जल जमाव रहने के कारण मुहल्लेवासियों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ प्रखंड के सुरखी, कदियाही, सोनहुली व उकुर्मी गांव के लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:50 PM

पुरानी पोस्ट ऑफिस मुहल्ले में जलजमाव से लोग परेशान फोटो नंबर- 3, परिचय- पुरानी पोस्टऑफिस रोड में जल जमावओबरा.प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी पोस्ट ऑफिस मुहल्ले में सड़क पर जल जमाव रहने के कारण मुहल्लेवासियों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ प्रखंड के सुरखी, कदियाही, सोनहुली व उकुर्मी गांव के लोगों का मुख्य सड़क से आवागमन बना रहता है. लेकिन स्थानीय जनप्रितिनिधि व पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण कोई पहल नहीं की जा रही है. मुहल्लावासी श्याम सुंदर, विकास पांडेय, दिनेश सिंह, मुन्ना शर्मा, सुनील पांडेय, कुमार राजेश का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पहले जो नाली का निर्माण कराया गया है, उससे पानी का निकास पूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा है. इससे आये दिन लोगों को परेशानी हो रही है़ मुहल्लावासियों ने मुखिया कांति देवी का ध्यान आकृष्ट करते हुए समस्या का समाधान कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version