शहरवासियों को जाम से मिलेगा निजात

शहरवासियों को जाम से मिलेगा निजात बड़ी बसों को शहर में प्रवेश पर रोकएसपी ने शहर में जाम व अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के लिए की पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्तिसदर एसडीओ व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी कार्रवाई करने का निर्देश (प्रभात इम्पैक्ट) लीड औरंगाबाद (नगर)शहर में हर रोज लग रही जाम की समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:02 PM

शहरवासियों को जाम से मिलेगा निजात बड़ी बसों को शहर में प्रवेश पर रोकएसपी ने शहर में जाम व अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के लिए की पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्तिसदर एसडीओ व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी कार्रवाई करने का निर्देश (प्रभात इम्पैक्ट) लीड औरंगाबाद (नगर)शहर में हर रोज लग रही जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कारगर कदम उठाया है. शहर में जाम की समस्या उत्पन्न न हो इस उद्देश्य से एक पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जाम व अतिक्रमण हटाने के लिए शहर में किया है. साथ ही कोई भी बड़ी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने मंगलवार को बताया कि शहर में रमेश चौक से धर्मशाला मोड़ तक फुटपाथी दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगा देते हैं. इससे शहर में जाम की समस्या हर रोज उत्पन्न हो जाती है, जिससे आम लोगों को शहर में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. वाहन की बात तो दूर की है. शहरवासी को कोई परेशानी न हो इसी उद्देश्य से एक पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही सदर एसडीओ व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को अपने-अपने स्तर से भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद भी शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हुई और जानबूझ कर दुकानदार सड़क पर दुकान लगायेंगे, तो उनके विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं फुटपाथी दुकानदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. यदि पुलिस पदाधिकारी कार्य में रुचि नहीं लेते हैं तो उनके ऊपर पर भी कार्रवाई होगी. इसकी जिम्मेवारी एसपी ने सदर एसडीपीओ पीएन साहू को सौंपा है. गौरतलब है कि शहर में हर रोज लग रही जाम से संबंधित खबरें ‘प्रभात खबर’ में प्रमुखता से छपी थी, जिसे पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए इस तरह का कारगर कदम उठाया है. दानी बिगहा से खुलेगी बसेंपुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि रात व सुबह के समय लंबी दूरी तय करनेेवाली बसें शहर के रमेश चौक व जामा मसजिद के समीप से खुलती है. इसके कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. अब ऐसा नहीं होगा. कोई भी बड़ी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. साथ ही साथ रात व सुबह में शहर से खुलने वाली बसें दानी बिगहा बस स्टैंड से खुलेगी. आदेश के बावजूद भी जो लोग शहर में वाहन लायेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version