विधि संघ ने कृष्णनंदन वर्मा को मंत्री बनने पर जताया हर्ष

विधि संघ ने कृष्णनंदन वर्मा को मंत्री बनने पर जताया हर्ष औरंगाबाद (सदर)जिला विधि संघ व बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति की संयुक्त बैठक मंगलवार को विधि संघ कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वप्रथम नवगठित मंत्रिमंडल में विधि विभाग के मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया. अधिवक्ताओं ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:02 PM

विधि संघ ने कृष्णनंदन वर्मा को मंत्री बनने पर जताया हर्ष औरंगाबाद (सदर)जिला विधि संघ व बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति की संयुक्त बैठक मंगलवार को विधि संघ कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वप्रथम नवगठित मंत्रिमंडल में विधि विभाग के मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया. अधिवक्ताओं ने कहा कि श्री वर्मा के मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने से अधिवक्ताओं की अपेक्षा बढ़ गयी है. उम्मीद है कि अधिवक्ताओं के हित का वे हमेशा ख्याल रखेंगे, साथ ही अधिवक्ताओं ने मांग की कि पिछले कुछ दिनों से जिला कोषागार(ट्रेजरी रूम) अधिवक्ताओं के हित से संबंधित वेल्फेयर टिकट उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. इसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए पहल की जाये. बैठक में विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, सचिव परशुराम सिंह, देवीनंदन सिंह, रवींद्र सिंह, युवा अधिवक्ता अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, सतीश कुमार स्नेही, महेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, शिवलाल मेहता, परवेज अख्तर, गिरिजेश कुमार, अजय कुमार, स्नेहलता, अमित कुमार, कमल किशोर पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, महेंद्र मिश्रा, इरशाद आलम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version