बच्चों के अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक होना जरूरी(फोटो नंबर- 10) परिचय- कार्यशाला में शामिल अतिथि औरंगाबाद (नगर)योजना भवन के सभागार में मंगलवार को जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वावधान में दत्तकग्रहण जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला पार्षद अध्यक्ष रंजू देवी, सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ,बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत कोई भी व्यक्ति बच्चे काे गोद लेकर उसकी जीवन को संवार सकता है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह के कार्यशाला का आयोजन से बच्चों के संरक्षण व पालन पोषण के बारे में आम लोगों को जानकारी मिलेगी. साथ ही समाज के प्रति लोगों में जागरूकता आयेगी. गरीब, अनाथ,भूले भटके बेसहारा बच्चों का भविष्य संवारने का मौका समाज को मिलेगा. जिला पार्षद अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि विभाग के साथ कदम से कदम मिला कर चलेंगे और बच्चों के अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक होना जरूरी है, इसके लिए जागरूकता अभियान चलायेंगे. दत्तक ग्रहण एक पवित्र कार्य है. इस मौके पर सभी बीडीओ, सभी सीडीपीओ, सभी सीओ, मुखिया अन्य अधिकारी व समाजसेवी उपस्थित थे.
बच्चों के अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक होना जरूरी
बच्चों के अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक होना जरूरी(फोटो नंबर- 10) परिचय- कार्यशाला में शामिल अतिथि औरंगाबाद (नगर)योजना भवन के सभागार में मंगलवार को जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वावधान में दत्तकग्रहण जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला पार्षद अध्यक्ष रंजू देवी, सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ,बाल संरक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement