बैंक मैनेजर से लूटपाट करनेवाला गिरफ्तार
बैंक मैनेजर से लूटपाट करनेवाला गिरफ्तार कुटुंबा (औरंगाबाद)पीएनबी माली के मैनेजर पंखराज मिंज से लूटपाट करनेवाला आरोपित धीरज कुमार चंद्रवंशी को कुटुंबा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार 10 अगस्त 2015 को अंबा-नवीनगर रोड से तमसी मोड़ से माली जाने के क्रम में शेखपुरा गांव के करीब आरोपितों ने मैनेजर […]
बैंक मैनेजर से लूटपाट करनेवाला गिरफ्तार कुटुंबा (औरंगाबाद)पीएनबी माली के मैनेजर पंखराज मिंज से लूटपाट करनेवाला आरोपित धीरज कुमार चंद्रवंशी को कुटुंबा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार 10 अगस्त 2015 को अंबा-नवीनगर रोड से तमसी मोड़ से माली जाने के क्रम में शेखपुरा गांव के करीब आरोपितों ने मैनेजर के साथ लूटपाट की थी. इस संबंध में मैनेजर ने कुटुंबा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. थानाध्यक्ष सुभाष राय ने बताया कि घटना के बाद से धीरज फरार था. निश्चित ठिकाने पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.