बीडीओ ने जांच कर शक्षिकों को एक सप्ताह में सुधरने की दी नसीहत
बीडीओ ने जांच कर शिक्षकों को एक सप्ताह में सुधरने की दी नसीहतमामला मिडिल स्कूल एरका में शिक्षकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का अंबा(औरंगाबाद) प्रखंड के मिडिल स्कूल, एरका के शिक्षकों के बीच आपसी आरोप-प्रत्यारोप को लेकर बीडीओ मनोज कुमार ने मंगलवार को स्कूल की जांच की. इस क्रम में उन्होंने बारी-बारी से शिक्षकों का पक्ष […]
बीडीओ ने जांच कर शिक्षकों को एक सप्ताह में सुधरने की दी नसीहतमामला मिडिल स्कूल एरका में शिक्षकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का अंबा(औरंगाबाद) प्रखंड के मिडिल स्कूल, एरका के शिक्षकों के बीच आपसी आरोप-प्रत्यारोप को लेकर बीडीओ मनोज कुमार ने मंगलवार को स्कूल की जांच की. इस क्रम में उन्होंने बारी-बारी से शिक्षकों का पक्ष जान कर उन्हें एक सप्ताह के अंदर आपसी मनमुटाव समाप्त कर स्कूल में शिक्षा का माहौल बनाने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर आप आपस में सुधार नहीं लाते हैं तो कार्रवाई की जायेगी. जांच के क्रम में ग्रामीण भी स्कूल में पहुंच गये. ग्रामीणों ने शिक्षकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपस में राजनीति कर यहां शिक्षक शिक्षा के माहौल खराब कर रहे हैं. बीडीओ ने शिक्षकों से कहा कि आप अपनी गरिमा को बचाये. शिक्षक समाज के अादरणीये होते हैं. बीडीओ ने बताया कि स्कूल में 354 बच्चे हैं, जिसमें मात्र 60 ही उपस्थित पाये गये. इससे पता चलता है कि स्कूल का शैक्षणिक माहौल बिगड़ा है. यदि इसमें सुधार नहीं होता है तो शिक्षकों को कार्रवाई तय है. गौरतलब है कि शनिवार से सोमवार तक तीन आवेदन अधिकारियों को दिया गया. पहला आवेदन स्कूल के हेडमास्टर भारत विकास कुंदन व अन्य शिक्षकों ने बीडीओ को देकर शिक्षिका ममता कुमारी पर आरोप लगाया गया स्थानांतरण की मांग की. उसी दिन ममता ने एक आवेदन बीइओ को दिया और मामले को बेबुनियाद बताते हुए हेडमास्टर पर कार्रवाई की मांग की. ममता के बचाव में सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने भी बीडीओ को आवेदन देकर हेडमास्टर भारत विकास कुंदन व शिक्षिका नेहा राज पर आरोप लगाया था.