कुटुंबा (औरंगाबाद) : अंबा थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें दो परिवारों की बंदिशें भी प्रेमी व प्रेमिका के मिलन को नहीं रोक सकी. समाज की बात तो दूर अपने जात -पांत को भी दोनों ने दरकिनार कर दिया.
चिल्हकी हाइस्कूल के समीप रहने वाले छेदी शर्मा की पौत्री, जनता कॉलेज के समीप रहने वाले योगेंद्र सिंह के पुत्र निशांत का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों छह नवंबर को अपने-अपने घर से भाग निकले और दोनों शादी के लिए कोर्ट पहुंच गये.
माना जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली है और इसकी सूचना अपने परिवार को कोर्ट नोटिस के माध्यम से भिजवा दी है. हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि इसकी जानकारी परिवार वालों को कोर्ट स्थित निबंधन कार्यालय से हुई है.
बात जो भी हो यह मामला अंबा में चर्चा का विषय बना हुआ है. गौरतलब है कि लड़की के दादा छेदी शर्मा ने अंबा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें लड़का निशांत, उसके पिता योगेंद्र सिंह, मां मंजु देवी सहित चार लोगों को आरोपित बनाया था. प्राथमिकी में छेदी शर्मा ने उल्लेख किया था कि परिवार वालों के सहयोग से निशांत ने लड़की को भगाया.
इधर, अंबा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शादी की चर्चा सुनने में आ रही है लेकिन, छेदी शर्मा द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में शामिल आरोपितों पर कार्रवाई करेगी. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.