अच्छी क्वालिटी ही वी मार्ट की पहचान

अच्छी क्वालिटी ही वी मार्ट की पहचान (फोटो नंबर-12) परिचय-वी मार्ट का उदघाटन करते एसपी बाबू राम व अरवल विधायक रविंद्र सिंह दाउदनगर (अनुमंडल)अनुमंडल मुख्यालय के गया रोड में वी मार्ट का ग्रैंड ओपनिंग कार्यक्रम हुआ. वी मार्ट का उद्घाटन एसपी बाबू राम ने फीता काट कर किया. उद्घाटन के बाद एसपी ने वी मार्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:58 PM

अच्छी क्वालिटी ही वी मार्ट की पहचान (फोटो नंबर-12) परिचय-वी मार्ट का उदघाटन करते एसपी बाबू राम व अरवल विधायक रविंद्र सिंह दाउदनगर (अनुमंडल)अनुमंडल मुख्यालय के गया रोड में वी मार्ट का ग्रैंड ओपनिंग कार्यक्रम हुआ. वी मार्ट का उद्घाटन एसपी बाबू राम ने फीता काट कर किया. उद्घाटन के बाद एसपी ने वी मार्ट का अवलोकन करते हुए प्रशंसा की. अरवल विधायक रवींद्र सिंह ने इसे दाउदनगर के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. औरंगाबाद के प्रमुख व्यवसायी परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि दाउदनगर वासियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड के कालेज के सचिव डाॅ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि व्यावसायिक दृष्टिकोण से दाउदनगर काफी विकसित हो रहा है. वी मार्ट के मैनेजर आलोक कुमार व दीपक कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वी मार्ट के 58 शहरों में 118 स्टोर उपलब्ध हैं. ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी के साथ प्रभावित करते आ रहे हैं. उद्घाटन के मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी, रालोसपा नेता सत्येंद्र कुशवाहा, पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, प्रहलाद पांडेय, चिंटू मिश्रा, मुकेश मिश्रा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version