खेल से वंचित हो रहे स्टूडेंट्स (फोटो नंबर-6) परिचय-भरूब उच्च विद्यालय फ्लैग — अभाव. भरूब उच्च विद्यालय में खेल मैदान नहीं भरूब पंचायत के ऊब गांव में जमीन उपलब्ध, पर दूरी है अधिकपूर्व मुखिया ने दान में दी अपनी जमीन, तब जाकर बना हाइस्कूल प्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)ओबरा प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय, भरूब में खेल मैदान नहीं है. मैदान नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को खेलकूद से वंचित होना पड़ रहा है. गौरतलब है कि भरूब उच्च विद्यालय में खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है. सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च कर स्कूल भवन का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस मामले में स्थानीय सांसद व विधायक के उदासीनता रवैये के कारण आज तक कोई पहल नहीं की जा रही है. भरूब पंचायत के गांवों के छात्र-छात्राएं खेल से वंचित रह रहे हैं. विद्यालय में एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन है. बताया जाता है कि पूर्व मुखिया अंबिका पांडेय द्वारा विद्यालय के लिए अपनी जमीन उपलब्ध करायी गयी है, लेकिन सरकार की तरफ से न तो स्कूल और न ही खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध करायी गयी है. प्रधानाध्यापक दिनेश ने बताया कि खेल मैदान के लिए सरकारी जमीन भरूब पंचायत के ऊब गांव में उपलब्ध है, लेकिन विद्यालय से दूर होने के कारण बच्चों को बार-बार वहां ले जाना संभव नहीं है.
Advertisement
खेल से वंचित हो रहे स्टूडेंट्स
खेल से वंचित हो रहे स्टूडेंट्स (फोटो नंबर-6) परिचय-भरूब उच्च विद्यालय फ्लैग — अभाव. भरूब उच्च विद्यालय में खेल मैदान नहीं भरूब पंचायत के ऊब गांव में जमीन उपलब्ध, पर दूरी है अधिकपूर्व मुखिया ने दान में दी अपनी जमीन, तब जाकर बना हाइस्कूल प्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)ओबरा प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय, भरूब में खेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement