भागवत सुनने से सफल होता है जीवन
भागवत सुनने से सफल होता है जीवन (फोटो नंबर-7) – ऊब गांव में प्रवचन करते पंडित नगेंद्र नारायण शास्त्री सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापनप्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)ओबरा प्रखंड क्षेत्र के ऊब गांव में बुधवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ. वृंदावन के पंडित नगेंद्र नारायण शास्त्री द्वारा कथावाचन किया जा […]
भागवत सुनने से सफल होता है जीवन (फोटो नंबर-7) – ऊब गांव में प्रवचन करते पंडित नगेंद्र नारायण शास्त्री सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापनप्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)ओबरा प्रखंड क्षेत्र के ऊब गांव में बुधवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ. वृंदावन के पंडित नगेंद्र नारायण शास्त्री द्वारा कथावाचन किया जा रहा है. शाम छह बजे से रात नौ बजे तक हर रोज भागवत कथा सुनने के लिए प्रखंड क्षेत्र के भरूब, ऊब, ओबरा, पिसाय, अरंडा व कारा सहित दर्जनों गांवों के लोग शामिल हुए. अपने प्रवचन में शास्त्री जी ने कहा कि मनुष्य के जीवन में भागवत कथा सुनना जरूरी है. कथा सुनने से सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है. मनुष्य भवसागर पार कर जाता है. उसका जीवन सफल हो जाता है. उन्होंने कृष्ण भगवान के जीवन व लीलाओं का वर्णन किया. कथा के बाद बाहर से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. आयोजककर्ता विद्यानंद पांडेय ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के बाद प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालु नरेश पांडेय, शिक्षक योगेंद्र कुमार द्विवेदी, पुरुषोत्तम पांडेय, रिंकू पांडेय व सुनील कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित थे.