profilePicture

लड्डू की मौत से देवकुली गांव में मातम

लड्डू की मौत से देवकुली गांव में मातम (फोटो नंबर-8) -रोते-बिलखते परिजन अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई थी लड्डू की मौतप्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)ओबरा प्रखंड क्षेत्र के देवकुली निवासी 25 वर्षीय लड्डू सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जिससे गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:58 PM

लड्डू की मौत से देवकुली गांव में मातम (फोटो नंबर-8) -रोते-बिलखते परिजन अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई थी लड्डू की मौतप्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)ओबरा प्रखंड क्षेत्र के देवकुली निवासी 25 वर्षीय लड्डू सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जिससे गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लड्डू की शादी 27 अप्रैल, 2014 को कुटुंबा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में मिथुन सिंह की बहन संध्या के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि लड्डू की कोई संतान नहीं है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को लड्डू सिंह देवकुली गांव से दवा लाने के लिए औरंगाबाद गया था. रास्ते में मंजुराही गांव के पास वह एक वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने लड्डू के शव को देवकुली गांव लाकर उसका दाह संस्कार कर दिया. लड्डू की पत्नी संध्या व मां विमला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. सूत्रों से के अनुसार, मोनटो कारलो कंपनी द्वारा मृत लड्डू के आश्रितों को एक लाख रुपये व प्रशासन द्वारा मुआवजे के रूप में 23 हजार रुपये दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version