श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी
श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी दाउदनगर(अनुमंडल)कार्तिक पूर्णिमा के अवसर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. सुबह होते ही महिला-पुरुष श्रद्धालु सोन नदी, सूर्य मंदिर तालाब के अलावे विभिन्न तालाबों की ओर निकल पड़े. दाउदनगर में सोन नदी के काली स्थान घाट व सोन पुल घाट पर हजारों महिला-पुरुषों ने नदी में स्नान […]
श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी दाउदनगर(अनुमंडल)कार्तिक पूर्णिमा के अवसर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. सुबह होते ही महिला-पुरुष श्रद्धालु सोन नदी, सूर्य मंदिर तालाब के अलावे विभिन्न तालाबों की ओर निकल पड़े. दाउदनगर में सोन नदी के काली स्थान घाट व सोन पुल घाट पर हजारों महिला-पुरुषों ने नदी में स्नान करने के उपरांत भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की. इसके उपरांत प्रसाद ग्रहण किया गया. सोन नदी के काली स्थान के पास परंपरानुसार मेले का आयोजन भी किया गया. इस बार निर्माणाधीन सोन पुल घाट की ओर नदी में डुबकी लगाने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.