पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने जलाये दीप
पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने जलाये दीप नवीनगर (औरंगाबाद) बुधवार की शाम नवीनगर शहर के मंगल बाजार स्थित मनोकामना पूरक महादेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया. विद्वान पंडित रवींद्र पांडेय की देखरेख में आयोजित देव दीपावली कार्यक्रम में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर दीप जलाये. आचार्य […]
पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने जलाये दीप नवीनगर (औरंगाबाद) बुधवार की शाम नवीनगर शहर के मंगल बाजार स्थित मनोकामना पूरक महादेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया. विद्वान पंडित रवींद्र पांडेय की देखरेख में आयोजित देव दीपावली कार्यक्रम में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर दीप जलाये. आचार्य रवींद्र पांडेय ने कहा कि देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा को ही कहा जाता है, जो इस वर्ष बुधवार को पड़ा है. इस दिन गंगा स्नान व दीप दान का बड़ा महत्व है. आज ही की शाम भगवान विष्णु ने मत्स्या अवतार लिया था. मंदिर के गर्भ गृह में अखंड दीप के साथ संपूर्ण मंदिर प्रांगण में बनी दीपों की श्रृंखला बेहद मनमोहक लग रही थी. ऐसा लग रहा था जैसे संपूर्ण नवीनगर एक साथ जागृत हो उठा है और सभी देवी-देवता मंदिर में विराजमान हैं. पांच कोटि का भव्य मंगल दीप को बारी-बारी से दर्जनों श्रद्धालुओं ने प्रज्वलित किया और डमरू की धुन, घंटों की आवाज से शंखनाद के साथ देवाधिदेव महादेव का जयकारे से संपूर्ण नवीनगर का माहौल भक्तिमय बना रहा. महाआरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर सकुन गर्ग, संजय तिवारी, दिलीप कुमार सिंह, सुभम तिवारी, गोलू कुमार, रीतिक रोशन,भोलू व वैभव समेत सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे.