सांस्कृतिक कार्यक्रम से बढ़ता है आपसी भाईचारा
सांस्कृतिक कार्यक्रम से बढ़ता है आपसी भाईचारा फोटो नंबर- 2, परिचय- कार्यक्रम का उदघाटन करते पैक्स अध्यक्ष व समाज सेवीदेवकुंड. युवा सम्राट क्लब के स्थापना दिवस पर देवी स्थान गंगापुर के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन हथियारा पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर यादव, डाॅ पप्पू कुमार, समाजसेवी शंभु शरण सिंह, राजेश कुमार, […]
सांस्कृतिक कार्यक्रम से बढ़ता है आपसी भाईचारा फोटो नंबर- 2, परिचय- कार्यक्रम का उदघाटन करते पैक्स अध्यक्ष व समाज सेवीदेवकुंड. युवा सम्राट क्लब के स्थापना दिवस पर देवी स्थान गंगापुर के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन हथियारा पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर यादव, डाॅ पप्पू कुमार, समाजसेवी शंभु शरण सिंह, राजेश कुमार, अनिल कुमार, पूर्व मुखिया रामकृपाल विश्वकर्मा ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम की देखरेख हथियारा संकुल समनव्यक सुजीत कुमार सुमन ने की. संबोधित करते हुए सुजीत सुमन ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम होने से आपसी सौहार्द व भाईचारा कायम होता है. ऐसे कार्य सभी गांवों में होनी चाहिए. रामकृपाल विश्वकर्मा ने कहा कि कई वर्ष पहले जहां यह गंगापुर गांव है, यहां घनघोर जंगल था. इस रास्ते से लोग आने-जाने से अनजाने भय से कतराते थे. आज इस जगह की स्थिति ऐसा हो गया है की रात में भी लोग इस रास्ते से आते-जाते हैं. किसी तरह का कोई डर नहीं होती है. उन्होंने दर्शकों से भाईचारे बनाये रखने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान बाहर से आये दी ग्रेड डायमंड पूजा थियेटर के कलाकारों ने रात भर एक से बढ़ कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों को हंसते-हंसते लोट-पोट कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष मन्टु कुमार सुमन, कृष्णा कुमार, सुजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, झंगु, बिटु, हरेंद्र, शत्रुध्न, योगेंद्र सिंह ने सहयोग किया.