सड़क पर दुकान व सामान, लोग परेशान

सड़क पर दुकान व सामान, लोग परेशान रफीगंज.शहर में अतिक्रमण के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रफीगंज बड़ा बाजार है, यहां कासमा, गोह, मदनपुर, भदवा, बराही, पौथू सहित अन्य क्षेत्रों से सड़क व रेल मार्ग से परैया, गुरारू, जाखिम, इस्माइलपुर, बघोई, फेसर से लोग बाजार करने आते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:58 PM

सड़क पर दुकान व सामान, लोग परेशान रफीगंज.शहर में अतिक्रमण के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रफीगंज बड़ा बाजार है, यहां कासमा, गोह, मदनपुर, भदवा, बराही, पौथू सहित अन्य क्षेत्रों से सड़क व रेल मार्ग से परैया, गुरारू, जाखिम, इस्माइलपुर, बघोई, फेसर से लोग बाजार करने आते हैं. इसके कारण हजारों की भीड़ बाजार में होती है. रफीगंज से औरंगाबाद, टाटा, रांची, बोकार, धनबाद, झारिया सहित अन्य क्षेत्र के लिए वाहनों का परिचालन होता है. रफीगंज-शिवगंज पथ के दोनों किनारे पर व्यवसायियों द्वारा सामान रख कर अतिक्रमण कर दिया जाता है, जिससे जाम लग जाती है और गाड़ियां बराबर जाम में फंसी रहती है. रफीगंज मुख्य बाजार में दोनों किनारों पर चौकी सहित अन्य सामान रख कर सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है. अंचलाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी डॉ संजय कुमार अंबष्ट द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन फिर अतिक्रमण कर लिया गया. इस संबंध में सिटी मैनेजर लालदेव यादव ने बताया कि जल्द ही अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जायेगा. इससे शहर में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version