खुशखबरी : जनवरी से घर-घर कूड़ा उठाव का प्लान
खुशखबरी : जनवरी से घर-घर कूड़ा उठाव का प्लान नगर पर्षद में होगा दिसंबर में ओपेन टेंडर(फोटो नंबर- 19,20)परिचय-मुख्य पार्षद स्वेता गुप्ता,नगर परिषद औरंगाबाद (लीड) औरंगाबाद (ग्रामीण) नये वर्ष पर शहरवासियों को नगर पर्षद एक सौगात देने वाली है. नगर पर्षद ने नये साल में घर-घर से कूड़ा उठाव का प्लान तैयार किया है. अब […]
खुशखबरी : जनवरी से घर-घर कूड़ा उठाव का प्लान नगर पर्षद में होगा दिसंबर में ओपेन टेंडर(फोटो नंबर- 19,20)परिचय-मुख्य पार्षद स्वेता गुप्ता,नगर परिषद औरंगाबाद (लीड) औरंगाबाद (ग्रामीण) नये वर्ष पर शहरवासियों को नगर पर्षद एक सौगात देने वाली है. नगर पर्षद ने नये साल में घर-घर से कूड़ा उठाव का प्लान तैयार किया है. अब लोगों को घर का कचरा फेंकने में बाहरी कूड़ेदान का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. बल्कि हर घर में छोटा डस्टबीन होगा,जिसे प्रत्येक दिन कूड़ा उठाव करने वाला कर्मचारी घर में जाकर डस्टबीन से कूड़े का उठाव करेगा. इसके लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा. नगर पर्षद के मुख्य पार्षद स्वेता गुप्ता ने बताया कि औरंगाबाद शहर में कूड़ा कचरा उठाव करने में काफी परेशानियों से नगर पर्षद को गुजरना पड़ता है. इसके बाद भी लोग संतुष्ट नहीं होते है, ऐसे में नगर पर्षद ने हर घर में छोटा डस्टबीन लगाने का फैसला लिया है. जनवरी से कूड़ा उठाव प्रारंभ हो जायेगा. मुख्य पार्षद ने यह भी बताया कि दिसंबर में ओपेन टेंडर निकाला जायेगा. इसमें जो भी आवेदन देना चाहते हैं, वे दे सकते हैं. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिस कंपनी या जिस अभिकर्ता को कूड़ा उठाव की जिम्मेवारी मिलेगी, वह उसे ईमानदारी से करेगा. 10 लाख रुपये तक खर्च किये जायेंगे. सघन आबादी वाले इलाके को इसका लाभ मिलेगा. कुछ वार्ड इससे वंचित रह सकते हैं. मुख्य पार्षद की मानें तो कूड़ा उठाव पर अभी चार लाख रुपये प्रतिमाह खर्च हो रहे हैं. नगर पर्षद शहर की साफ सफाई के प्रति कटिबद्ध है. बावजूद सफाई की समस्या बनी रहती है. इसी समस्या को दूर करने के लिए नये वर्ष से नगर पर्षद कूड़ा कलेक्शन का कार्य प्रारंभ करेगी.