35 लीटर स्पिरिट के साथ एक गिरफ्तार
35 लीटर स्पिरिट के साथ एक गिरफ्तार (फोटो नंबर- 21) परिचय- अवैध शराब के साथ गिरफ्तार आरोपित मदनपुर (औरंगाबाद) सलैया पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करनेवालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत गुरुवार की सुबह पांच बजे खिरियावा स्थित मानव घाट, सामुदायिक भवन,आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्पिरिट के साथ खिरियावा गांव के […]
35 लीटर स्पिरिट के साथ एक गिरफ्तार (फोटो नंबर- 21) परिचय- अवैध शराब के साथ गिरफ्तार आरोपित मदनपुर (औरंगाबाद) सलैया पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करनेवालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत गुरुवार की सुबह पांच बजे खिरियावा स्थित मानव घाट, सामुदायिक भवन,आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्पिरिट के साथ खिरियावा गांव के कृष्णा चौधरी को पकड़ लिया. सलैया थानाध्यक्ष दिलीप कुमार मांझी ने बताया कि खिरियावा स्थित बिहारी साव द्वारा अवैध रूप से स्पिरिट का कारोबार करने की सूचना मिली थी, जिसके तहत कार्रवाई की गयी और कृष्णा चौधरी को 35 लीटर स्पिरिट के साथ पकड़ा गया. कुछ दिन पहले बरियावा गांव से वीरेंद्र यादव के घर से भी 105 लीटर स्पिरिट बरामद हुआ था. यह सारा नेटवर्क बिहारी साव द्वारा इस क्षेत्र में चलाया जा रहा है.जब तक अवैध शराब माफिया के कारोबार को हम समाप्त नहीं करेंगे, तब तक चैन नहीं लेंगे.