361 लोगों का बना खाद्य सुरक्षा कार्ड
361 लोगों का बना खाद्य सुरक्षा कार्ड दाउदनगर (अनुमंडल)शहर के वार्ड संख्या 14 में खाद्य सुरक्षा कार्ड से वंचित 361 लोगों का कार्ड बनाया गया है. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष मोहम्मद गड्डू ने बताया कि इस वार्ड में काफी संख्या में लोग कार्ड सुरक्षा से वंचित रह गये थे. इन गरीबों को खाद्य […]
361 लोगों का बना खाद्य सुरक्षा कार्ड दाउदनगर (अनुमंडल)शहर के वार्ड संख्या 14 में खाद्य सुरक्षा कार्ड से वंचित 361 लोगों का कार्ड बनाया गया है. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष मोहम्मद गड्डू ने बताया कि इस वार्ड में काफी संख्या में लोग कार्ड सुरक्षा से वंचित रह गये थे. इन गरीबों को खाद्य सुरक्षा कार्ड उपलब्ध कराने के लिए तारिक अनवर के साथ पहल की. इसका सकारात्मक परिणाम मिला है. जल्द ही लाभुकों के बीच कार्ड वितरण होगा.