पुलिस कार्रवाई नहीं होने की शिकायत
पुलिस कार्रवाई नहीं होने की शिकायत (फोटो नंबर-18)कैप्शन- जनता दरबार में लोगों का फरियाद सुनते डीएसपी औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को एसपी के निर्देश पर डीएसपी अशोक कुमार ने जनता दरबार में सैकड़ों लोगों का फरियाद सुनी. इस दौरान नवीनगर थाना क्षेत्र के शनिचर बाजार निवासी गोविंद प्रसाद ने शिकायत की […]
पुलिस कार्रवाई नहीं होने की शिकायत (फोटो नंबर-18)कैप्शन- जनता दरबार में लोगों का फरियाद सुनते डीएसपी औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को एसपी के निर्देश पर डीएसपी अशोक कुमार ने जनता दरबार में सैकड़ों लोगों का फरियाद सुनी. इस दौरान नवीनगर थाना क्षेत्र के शनिचर बाजार निवासी गोविंद प्रसाद ने शिकायत की कि मुहल्ले के कुछ लोगों ने घर के समीप नशीले पदार्थ खाकर परिवारों को परेशान करते हैं. और रंगादारी भी मांगा जाता है. इस पर कार्रवाई करने के लिए गुहार लगायी. एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के धन्धुआ खदहा के देवलाल साव ने अपने भाई द्वारा जबरदस्ती दुकान पर कब्जा करने से संबंधित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रावल बिगहा के धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोर्ट द्वारा जमीन पर फैसला मिलने के बाद विपक्षी द्वारा परेशान किया जा रहा है. इस पर कार्रवाई की मांग की. बारुण थाना क्षेत्र के वगतरपा के शिवनंदन मिस्त्री ने बताया कि उनके दो बेटे पहले ही उनसे अलग हो गया है. उसके बाद ही उनलोगों द्वारा खेत में धान की फसल नहीं काटने दिया जा रहा है व गेहूं की फसल लगाने से रोका जा रहा है. मदनपुर थाना के शिवगंज बाजार के दीपक चौधरी ने अपने पिता के सहयोग से सौतेली मां सुनैना देवी द्वारा घर से सामान फेंक देने की शिकायत की है. देव थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की रीना देवी ने ससुराल वालों पर दहेज के रूप में 50 हजार रुपये की मांग व बेवजह प्रताड़ित किये जाने की शिकायत की. मुफस्सिल थाना के चंदौली गांव की मंजु देवी ने ससुर भोनू यादव पर दुव्यवहार करने का आरोप लगायी है. उन्होंने कहा है कि जब रात में सो रहे थे तब अकेली पाकर मेरे कमरे में घुस गये और गलत करने का प्रयास किया. कासमा थाना के तेतरिया बुधौल के गणेश यादव ने शिकायत की कि मेरी बेटी पुनिया देवी की शादी रफीगंज थाना के करूणा गांव में किया था. ससुराल वालों ने दो मासूम बच्चों के साथ मेरी बेटी को मार डाला. रफीगंज की पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. रफीगंज के फदरपुरा गांव के अनिल शर्मा ने शिकायत की कि रफीगंज पुलिस द्वारा मेरे घर पर बेवजह छापेमारी कर परेशान किया जा रहा है. जनता दरबार में कई अन्य मामले भी आये, जिसे डीएसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.