हटाये गये चरकावा पैक्स के सहायक प्रबंधक
हटाये गये चरकावा पैक्स के सहायक प्रबंधक रफीगंज (औरंगाबाद)चरकावा पैक्स के सहायक प्रबंधक अजय कुमार को पद से हटा दिया गया है. न्यायालय संयुक्त निबंधन सहयोग समितियां मगध प्रमंडल गया द्वारा कार्रवाई की गयी है. बताया गया हैै कि बिहार सहकारी समितियां नियमावली 1959 के निमय (8)व (9) से स्पष्ट है कि समिति का सदस्य […]
हटाये गये चरकावा पैक्स के सहायक प्रबंधक रफीगंज (औरंगाबाद)चरकावा पैक्स के सहायक प्रबंधक अजय कुमार को पद से हटा दिया गया है. न्यायालय संयुक्त निबंधन सहयोग समितियां मगध प्रमंडल गया द्वारा कार्रवाई की गयी है. बताया गया हैै कि बिहार सहकारी समितियां नियमावली 1959 के निमय (8)व (9) से स्पष्ट है कि समिति का सदस्य समिति का कर्मचारी नहीं होगा. जबकि उक्त व्यक्ति सदस्य भी है. इस मामले को अरविंद कुमार द्वारा न्यायालय में ले जाया गया था और उसी पर सुनवाई करते हुए यह फैसला लिया गया है. इधर, पूर्व पैक्स अध्यक्ष राम विनय कुमार ने बताया कि अजय कुमार ने अपने सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्हें सहायक प्रबंधक बनाया गया था.