शराब बंदी का विधायक ने किया स्वागत
शराब बंदी का विधायक ने किया स्वागत औरंगाबाद (ग्रामीण) बिहार में एक अप्रैल 2016 से लागू होनेवाली शराब बंदी का कुटुम्बा के कांग्रेस विधायक राजेश कुमार ने स्वागत किया है. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ऐतिहासिक कदम है. शराब के जद में आकर कई परिवार बरबाद हो चुके हैं. इस तरह […]
शराब बंदी का विधायक ने किया स्वागत औरंगाबाद (ग्रामीण) बिहार में एक अप्रैल 2016 से लागू होनेवाली शराब बंदी का कुटुम्बा के कांग्रेस विधायक राजेश कुमार ने स्वागत किया है. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ऐतिहासिक कदम है. शराब के जद में आकर कई परिवार बरबाद हो चुके हैं. इस तरह से महिलाओं ने शराब बंदी को लेकर मोरचा खोला और अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचायी, यह उनकी क्रांतिकारी कदम को दर्शाता है. चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने प्रदेश में शराब बंदी की घोषणा की थी और सरकार में आते ही उन्होंने अपने वादे को निभाया. इसके लिये वे बधाई के पात्र हैं. शहरवासियों ने भी जताया हर्षमदरपुरा गांव निवासी व अवकाश प्राप्त शिक्षक रामनंदन सिंह, अभिकर्ता विनय कुमार सिंह, डीलर अवधेश ओझा, न्यायालय कर्मी नीरज तिवारी, शिक्षक राकेश मिश्रा, उदय कुमार सिंह, समाजसेवी सत्येंद्र नारायण सिंह, परमानंद सिंह, एनएसयूआइ के जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह उर्फ बिटू ने शराब बंद की घोषणा पर हर्ष जताया है. इन लोगों ने मुख्यमंत्री के इस कदम को ऐतिहासिक और बिहारवासियों के उज्जवल भविष्य करार दिया है.