शादी समारोह के दौरान भीड़े दो पक्ष
शादी समारोह के दौरान भीड़े दो पक्षवर-वधू व स्स्थानीय लोगों में हुई मारपीट, दो घायल शराब पीने को लेकर हुआ विवाद देव(औरंगाबाद) देव सूर्य मंदिर में शादी समारोह के दौरान ही वर पक्ष व वधू पक्ष के साथ स्थानीय लोग भीड़ गये. फिर देखते-देखते शादी समारोह रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. कई लोगों को इसमें […]
शादी समारोह के दौरान भीड़े दो पक्षवर-वधू व स्स्थानीय लोगों में हुई मारपीट, दो घायल शराब पीने को लेकर हुआ विवाद देव(औरंगाबाद) देव सूर्य मंदिर में शादी समारोह के दौरान ही वर पक्ष व वधू पक्ष के साथ स्थानीय लोग भीड़ गये. फिर देखते-देखते शादी समारोह रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. कई लोगों को इसमें चोटें भी आयी. घटना गुरुवार की रात की है. पता चला है कि देव सूर्य मंदिर में औरंगाबाद और इरियप गांव से वधू और वर पक्ष के लोग शादी के लिए आये थे. शादी समारोह में शामिल होने आये कुछ लोग शराब पीने को लेकर बहसा-बहसी करने लगे. यह विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में तब्दील हो गयी. स्थानीय दुकानदार अभिषेक कुमार और सोनू कुमार मारपीट में घायल हो गये, जिनका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि बरातियों की ओर से आये लोग मंदिर के समीप बैठ कर शराब पी रहे थे. इसी दौरान शराबियों ने कुछ लोगों को गाली गलौज भी कर दिया. पास के ही एक दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच वधू पक्ष के कुछ लोग समझाने आये तो उनसे भी भीड़ गये. किसी तरह मामला को शांत कराया गया. हालांकि इस मामले की प्राथमिकी किसी भी पक्ष द्वारा थाना में नहीं दर्ज करायी गयी है.