पुलिस वाहन की टक्कर से बाइक क्षतग्रिस्त
पुलिस वाहन की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त (फोटो नंबर-25)परिचय- थाने में जब्त मोटरसाइकिल रफीगंज(औरंगाबाद)रफीगंज थाना की एंटी लैंड माइंस वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इससे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग जख्मी हो गये. टक्कर से मोटरसाइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. यह घटना रफीगंज थाना के गेट के समीप शुक्रवार को साढ़े […]
पुलिस वाहन की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त (फोटो नंबर-25)परिचय- थाने में जब्त मोटरसाइकिल रफीगंज(औरंगाबाद)रफीगंज थाना की एंटी लैंड माइंस वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इससे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग जख्मी हो गये. टक्कर से मोटरसाइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. यह घटना रफीगंज थाना के गेट के समीप शुक्रवार को साढ़े 11 बजे के करीब घटी है. मिली जानकारी के अनुसार, एंटी लैंड माइंस वाहन शहर से गुजरते हुए थाना के समीप पहुंची. थाने के भीतर जाने के लिए जैसे ही चालक वाहन को मोड़ा सामने से एक मोटरसाइकिल आ गयी. मोटरसाइकिल सवार सोनू कुमार व एक अन्य चंदौल का रहनेवाला है. मोटरसाइकिल को पुलिस ने थाना में रखा है.