सड़क पर उड़ रहा है धूल
सड़क पर उड़ रहा है धूल पानी का नहीं हो रहा है छिड़काव दाउदनगर (अनुमंडल)पटना -औरंगाबाद रोड एनएच 98 का चौड़ीकरण कार्य तेजी से चल रहा है. लेकिन, सड़क पर उड़ रह धूल के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. जिले के प्रवेश सीमा ठाकुर बिगहा से लेकर भखरूआ मोड़ तक एवं भखरूआ से […]
सड़क पर उड़ रहा है धूल पानी का नहीं हो रहा है छिड़काव दाउदनगर (अनुमंडल)पटना -औरंगाबाद रोड एनएच 98 का चौड़ीकरण कार्य तेजी से चल रहा है. लेकिन, सड़क पर उड़ रह धूल के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. जिले के प्रवेश सीमा ठाकुर बिगहा से लेकर भखरूआ मोड़ तक एवं भखरूआ से औरंगाबाद रोड में कई स्थानों पर स्थिति अत्यंत ही बुरी है. वाहनों के आवागमन रहने के कारण धूल उड़ते रहते है, जिससे सड़क किनारे रहने वाले ग्रामीण परेशानी झेल रहे है.अरई निवासी एवं भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि ठाकुर बिगहा से लेकर भखरूआ तक एवं एनएच 98 के कई स्थानों पर वाहन चालकों को धूल के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. शाम में तो दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. वहीं भखरूआ तिवारी मुहल्ला निवासी सहज वसुधा केंद्र के संचालक राम किशोर उर्फ डब्ल्यू तिवारी ने कहा कि धूल के कारण ग्रामीण परेशान है. ग्रामीणों के घरों तक धूल भर जा रहा है. धुल कण के कारण ही इनका काउंटर पर रखा इपीक मशीन खराब हो गया है.जो इपीक बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा नि:शुल्क दिया गया था. इसका हेड खराब हो गया है. अमित तिवारी ,बुलबुल तिवारी, मिथलेश तिवारी ,गुड्डू तिवारी,राजेश तिवारी समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि निर्मात्री एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण कराने के क्रम में कई स्थानों पर रोड को खोद कर छोड़ दिया गया है.नाला बनाने के लिए सड़क किनारे मिट्टी की खुदाई की गयी. सड़क चौड़ीकरण तेजी से हो रहा है,लेकिन कार्य करा रही एजेंसी सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं करा रही है. इसके कारण ही धूल कण उड़ रहे है.