दो आरोपितों को भेजा गया जेल
दो आरोपितों को भेजा गया जेल रफीगंज (औरंगाबाद)समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने धनबाद के रियाज अंसारी उर्फ सुहैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अंजय चौधरी ने बताया कि दहेज प्रताड़ना के मामले में उक्त व्यक्ति नामजद आरोपित है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए कई दिनों से छापामारी अभियान चलाया […]
दो आरोपितों को भेजा गया जेल रफीगंज (औरंगाबाद)समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने धनबाद के रियाज अंसारी उर्फ सुहैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अंजय चौधरी ने बताया कि दहेज प्रताड़ना के मामले में उक्त व्यक्ति नामजद आरोपित है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए कई दिनों से छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसकी गिरफ्तारी औरंगाबाद शहर से गुप्त सूचना के आधार पर संभव हो सका है. वहीं, पौथू पुलिस ने इटवा गांव निवासी परशुराम शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि औरंगाबाद न्यायालय का यह व्यक्ति गैर जमानती वारंटी है. जिसे बहुत दिनों से तलाश की जा रही थी. काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तारी संभव हो सकी है.