यात्री बस से गिर कर एक व्यक्ति घायल
यात्री बस से गिर कर एक व्यक्ति घायल औरंगाबाद (नगर) मदनपुर थाना क्षेत्र के रानी कुआं व शिवगंज के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर शुक्रवार को यात्री बस से गिर कर एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी मदनपुर के सिंदुआरा गांव के अखिलश यादव है. जख्मी हालात में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने […]
यात्री बस से गिर कर एक व्यक्ति घायल औरंगाबाद (नगर) मदनपुर थाना क्षेत्र के रानी कुआं व शिवगंज के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर शुक्रवार को यात्री बस से गिर कर एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी मदनपुर के सिंदुआरा गांव के अखिलश यादव है. जख्मी हालात में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अस्पताल भिजवाया. जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव मदनपुर से एक यात्री वाहन पर सवार होकर शिवंगज की तरफ आ रहे थे. जैसे ही रानीगंज-शिवगंज के वाहन का धीमी गति हुआ कि वे उतरने का प्रयास किया, इसी क्रम में वे गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी हालत में कुछ लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताया है.