पानी के अभाव में खेतों में आयीं दरारें
पानी के अभाव में खेतों में आयीं दरारें 147 आरडी नहर में नहीं दिया गया पानी रबी की बोआई करने में किसानों को हो रही परेशानी (फोटो नंबर-16)परिचय- सूखा नहर ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पूर्णरूप से धान की फसल नहीं होने के कारण रबी फसल की बुआई करने में किसानों को परेशानी […]
पानी के अभाव में खेतों में आयीं दरारें 147 आरडी नहर में नहीं दिया गया पानी रबी की बोआई करने में किसानों को हो रही परेशानी (फोटो नंबर-16)परिचय- सूखा नहर ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पूर्णरूप से धान की फसल नहीं होने के कारण रबी फसल की बुआई करने में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, प्रखंड के बेल, इमामगंज, सननपुरा सहित अन्य गांवों के खेतों में दरारें आ गयी है़. किसान मुन्ना सिंह, ललन सिंह, नगेंद्र सिंह, बबलू सिंह,बनारसी सिंह व रणविजय सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण इन गांवों में नहर का पानी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 147 आरडी नअर से से इन गांवों में सिंचाई की जाती है. इसके लिए नहीं तो स्थानीय जनप्रतिनिधि और न ही सिंचाई विभाग के पदाधिकारी पहल कर रहे है. नवंबर माह में पानी की व्यवस्था नहीं होती है तो रबी का फसल पूर्ण रूप से बाधित होगी. लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए माइनर में पानी छोड़ने की मांग की है.