profilePicture

भारत का संविधान एकता व अखंडता का देता है संदेश

भारत का संविधान एकता व अखंडता का देता है संदेश औरंगाबाद (नगर) भारतीय संविधान संपूर्ण विश्व को एकता, अखंडता धर्मनिरपेक्षता का संदेश देता है. समस्त भारत वासियों को भारतीय संविधान पर अटूट विश्वास है. हमारे दिल में संविधान व न्यायपालिका के प्रति पूर्ण आस्था व निष्ठा है. ये बातें विधि दिवस के अवसर पर औरंगाबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:51 PM

भारत का संविधान एकता व अखंडता का देता है संदेश औरंगाबाद (नगर) भारतीय संविधान संपूर्ण विश्व को एकता, अखंडता धर्मनिरपेक्षता का संदेश देता है. समस्त भारत वासियों को भारतीय संविधान पर अटूट विश्वास है. हमारे दिल में संविधान व न्यायपालिका के प्रति पूर्ण आस्था व निष्ठा है. ये बातें विधि दिवस के अवसर पर औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर ने कहा. जिला व सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश सिन्हा ने कहा कि यदि हम कर्तव्य को निर्वहन ईमानदारी से करें, तो यह संविधान का सम्मान होगा. एडीजे प्रथम हसन नेवाज ने कहा कि पूरे विश्व के देशों का प्रेरणा श्रोत है, हमारे संविधान सुख शांति का प्रतित है, एडीजे तृतीय महेंद्र प्रसाद ने कहा कि भारतीय संविधान देश की आत्मा है. इसके नैसर्गिक अस्तित्व को प्रचारित प्रसारित व अनुसरण करने के लिए देशवासियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. विधि दिवस पर विचार रखने वालों में विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, वरीय अधिवक्ता मुखलाल सिंह, त्रिभुवन सिंह, योगेंद्र कुमार योगी, परशुराम सिंह, युवा अधिवक्ता एसके स्नेही, कमला प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version