महाधिवक्ता बनाने पर जतायी प्रसन्नता

महाधिवक्ता बनाने पर जतायी प्रसन्नता हसपुरा.राज्य के छठी बार महाधिवक्ता रामबलक महतो को बनाये जाने पर दाउदनगर अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के सदस्य उमेश कांत ने प्रसन्नता जतायी है. उन्होंने कहा कि वरीय अधिवक्ता राम बालक महतो ने महाधिवक्ता बन कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने राज्य में सरकार को दर्जनों मामले में कानूनी जीत दिलायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:51 PM

महाधिवक्ता बनाने पर जतायी प्रसन्नता हसपुरा.राज्य के छठी बार महाधिवक्ता रामबलक महतो को बनाये जाने पर दाउदनगर अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के सदस्य उमेश कांत ने प्रसन्नता जतायी है. उन्होंने कहा कि वरीय अधिवक्ता राम बालक महतो ने महाधिवक्ता बन कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने राज्य में सरकार को दर्जनों मामले में कानूनी जीत दिलायी थी. उमेश कांत ने कहा कि श्री महतो ने न्याय के क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किया है. अभिभावक के रूप में अधिवक्ताओं को राय मशविरा देते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version