profilePicture

घर का ताला तोड़ कर हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी

घर का ताला तोड़ कर हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी अफीम कोठी मुहल्ले में शुक्रवार की रात चोरों ने घटना का दिया अंजाम फोटो नंबर-4, परिचय- घर में बिखरा पड़ा समानदाउदनगर.शुक्रवार की रात चोरों ने शहर के वार्ड संख्या-20 स्थित अफीम कोठी मुहल्ले में एक घर का ताला तोड़ कर नकद समेत हजारों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:51 PM

घर का ताला तोड़ कर हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी अफीम कोठी मुहल्ले में शुक्रवार की रात चोरों ने घटना का दिया अंजाम फोटो नंबर-4, परिचय- घर में बिखरा पड़ा समानदाउदनगर.शुक्रवार की रात चोरों ने शहर के वार्ड संख्या-20 स्थित अफीम कोठी मुहल्ले में एक घर का ताला तोड़ कर नकद समेत हजारों की संपति चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, शहर के पटवा टोली मुहल्ले में सैलून चलानेवाले विजय ठाकुर इस मुहल्ले के इंद्रदेव यादव के घर में किराये पर रहते है. शुक्रवार को वे अपने रिश्तेदार के यहां गये थे. मकान में ताला बंद था. इसी दौरान रात में चोरों ने चोरी की इस घटना का अंजाम दिया. चोरों ने मकान में लगे तीन ताले तोड़ डाले. मेन गेट का ताला तोड़ कर घर में घुस गये और विजय ठाकुर के कमरे का ताला तोड़ कर 15 हजार रुपया नकद समेत अटैची में रखे गहना व अन्य सामान चोरी कर भाग गये. चोरी गये सामान की कीमत लगभग 25 हजार रुपये बतायी जा रही है. चोरों ने मकान मालिक के कमरे का ताला भी तोड़ा, लेकिन उसमें कोई सामान नहीं था. समाचार लिखे जाने तक घटना की सूचना स्थानीय थाने में नहीं दी गयी है. पीड़ित ने बताया कि बेटी की शादी के लिए धीरे-धीरे सामान खरीद कर इकट्ठा कर रहे थे.चोरी की घटना का पता शनिवार की सुबह उस समय चला जब पीड़ित का पुत्र घर की सफाई करने घर पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version