पोल से गिर कर किशोर की मौत, एक जख्मी
पोल से गिर कर किशोर की मौत, एक जख्मी दाउदनगर.दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप पंचायत स्थित नवादा गांव में बिजली के पोल से गिर कर 13 वर्षीय किशोर दिनेश यादव की मौत हो गयी. जबकि, सीढ़ी पकड़ा हुआ युवक शिव कुमार यादव जख्मी हो गया. कनाप पंचायत के राजद अध्यक्ष विनय यादव ने बताया कि […]
पोल से गिर कर किशोर की मौत, एक जख्मी दाउदनगर.दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप पंचायत स्थित नवादा गांव में बिजली के पोल से गिर कर 13 वर्षीय किशोर दिनेश यादव की मौत हो गयी. जबकि, सीढ़ी पकड़ा हुआ युवक शिव कुमार यादव जख्मी हो गया. कनाप पंचायत के राजद अध्यक्ष विनय यादव ने बताया कि शुक्रवार की शाम किशोर बिजली पोल पर चढ़ कर कुछ काम कर रहा था, इसी दौरान वह असंतुलित हो कर गिर पड़ा. ग्रामीणों द्वारा दोनों युवकों को इलाज हेतु दाउदनगर पीएचसी लाया गया. चिकित्सकों ने दिनेश की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. पटना में इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गयी.