प्रतस्पिर्धा का भाव उत्पन्न करता है खेल

प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न करता है खेल फोटो नंबर-19,परिचय-पुरस्कार देते सुरेश कुमार गुप्ता व अन्यदाउदनगर. विद्या निकेतन व संस्कार विद्या के बीच क्रिकेट मैच का फाइनल मैच राष्ट्रीय इंटर विद्यालय के खेल मैदान पर खेला गया. इसमें संस्कार विद्या की टीम 15 रनों से विजयी रही. टॉस हार कर पहले खेलते हुए संस्कार विद्या की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:23 PM

प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न करता है खेल फोटो नंबर-19,परिचय-पुरस्कार देते सुरेश कुमार गुप्ता व अन्यदाउदनगर. विद्या निकेतन व संस्कार विद्या के बीच क्रिकेट मैच का फाइनल मैच राष्ट्रीय इंटर विद्यालय के खेल मैदान पर खेला गया. इसमें संस्कार विद्या की टीम 15 रनों से विजयी रही. टॉस हार कर पहले खेलते हुए संस्कार विद्या की टीम ने 73 रन बनाये, जवाब में खेलने उतरी विद्या निकेतन की टीम 58 रनों पर ही सिमट गयी. सुमंत को मैन ऑफ द मैच व अनीश कुमार को क्रिकेट ऑफ द डे का पुरस्कार दिया गया. अंपयरिंग की भूमिका शिक्षक मुकेश गिरि व महेंद्र चौधरी ने निभायी. पुरस्कार देते हुए सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि खेल बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न करता है, जो विकास के मानक हैं. सीइओ आनंद प्रकाश ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में नयी ऊर्जा का संचार होता है, जिससे बच्चे सफलता के बहुआयामी आयाम को नया प्रारूप दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version