मिलर के घर की कुर्की-जब्ती

मिलर के घर की कुर्की-जब्ती फोटो नंबर-101,परिचय-कुर्की करती बारूण थाना की पुलिसबारुण.बारुण थाने की पुलिस ने 30 लाख गबन के मामले में दीना पॉलिसर राइस मिल के मालिक राकेश सिंह के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. शनिवार को बारुण थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिसकर्मी जम्होर थाना क्षेत्र के पेठारी गांव पहुंचे और मिलर के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:23 PM

मिलर के घर की कुर्की-जब्ती फोटो नंबर-101,परिचय-कुर्की करती बारूण थाना की पुलिसबारुण.बारुण थाने की पुलिस ने 30 लाख गबन के मामले में दीना पॉलिसर राइस मिल के मालिक राकेश सिंह के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. शनिवार को बारुण थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिसकर्मी जम्होर थाना क्षेत्र के पेठारी गांव पहुंचे और मिलर के घर कुर्की-जब्ती की. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि राइस मिल मालिक पर 30 लाख रुपये गबन का मामला दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version