भोपतपुर में आरोपित को पकड़ने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव

भोपतपुर में आरोपित को पकड़ने गये पुलिसकर्मियों पर पथरावसब इंस्पेक्टर सहित दो जख्मी, दो गिरफ्तार बारुण.बारुण थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव में केस के आरोपितों को गिरफ्तार करने पहुंची बारुण थाने की पुलिस पर घरवालों व कई गांववालों ने पथराव किया. इस घटना में बारुण थाने के सब इंस्पेक्टर अभय शंकर सिंह व सिपाही रंजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:54 PM

भोपतपुर में आरोपित को पकड़ने गये पुलिसकर्मियों पर पथरावसब इंस्पेक्टर सहित दो जख्मी, दो गिरफ्तार बारुण.बारुण थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव में केस के आरोपितों को गिरफ्तार करने पहुंची बारुण थाने की पुलिस पर घरवालों व कई गांववालों ने पथराव किया. इस घटना में बारुण थाने के सब इंस्पेक्टर अभय शंकर सिंह व सिपाही रंजीत कुमार जख्मी हो गये. इन दोनों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण में किया गया. पुलिस ने पथराव के मामले में गांव के धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, बारुण थाने में दर्ज कांड संख्या 157-15 के आरोपित शिव कुमार व मुन्ना भगत को गिरफ्तार करने पुलिस भोपतपुर सिरिस गांव गयी थी. शिव कुमार को घर से ही पुलिस ने गिरफ्तार किया. मुन्ना भगत को जब पुलिस गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो मुन्ना के परिजन आग बबूला हो गये. पुलिस पर कुछ लोगों के सहयोग से हमला बोल दिया. जब तक पुलिस कुछ समझती, तब तक उन पर पथराव शुरू कर दिया गया. इस घटना में सब इंस्पेक्टर व एक जवान जख्मी हो गये. हालांकि कुछ अन्य जवानों को भी चोट लगी है. इस संबंध में बारुण थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि पथराव के मामले में मुन्ना भगत के भाई को कानूनी कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की प्राथमिकी भी दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version