डाटा बेस के आधार पर ही किसानों का होगा धान क्रय
डाटा बेस के आधार पर ही किसानों का होगा धान क्रय धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स सदस्यों ने कुटुंबा में की बैठक कुटुंबा .धान अधिप्राप्ति को लेकर कुटुंबा में रविवार को पैक्स सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष नीलम सिंह ने की. उन्होंने कहा कि धान बेचने में किसी तरह […]
डाटा बेस के आधार पर ही किसानों का होगा धान क्रय धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स सदस्यों ने कुटुंबा में की बैठक कुटुंबा .धान अधिप्राप्ति को लेकर कुटुंबा में रविवार को पैक्स सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष नीलम सिंह ने की. उन्होंने कहा कि धान बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सभी किसानों को डाटा बेस तैयार करना आवश्यक है. डाटा बेस के आधार पर ही धान क्रय किया जाना है. अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए किसानों से संपर्क कर मतदाता पहचान पत्र व रसीद के नंबर के साथ बैंक एकाउंट व मोबाइल नंबर आन लाइन करना होगा. इधर, सदस्यों ने भी संपर्क अभियान तेज कर धान खरीदारी के नियम की जानकारी शीघ्र देने की बात कही. इस मौके पर सचिव शिव राम, सदस्य मृत्यंजय सिंह, जोबा सिंह, वीरेंद्र सिंह, राम विलास राम, रामजी प्रसाद गुप्ता, विकास कुमार गुप्ता, रीता देवी, किसान अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे.