राजा नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने का नर्णिय

राजा नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने का निर्णय औरंगाबाद (सदर)स्वतंत्रता सेनानी राजा नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापना को लेकर जन विकास परिषद की एक बैठक रविवार को हुई. इसमें उपस्थित लोगों ने निर्णय लिया कि औरंगाबाद शहर में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाये. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डाॅ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 8:48 PM

राजा नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने का निर्णय औरंगाबाद (सदर)स्वतंत्रता सेनानी राजा नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापना को लेकर जन विकास परिषद की एक बैठक रविवार को हुई. इसमें उपस्थित लोगों ने निर्णय लिया कि औरंगाबाद शहर में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाये. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डाॅ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि 1757 के अमर सेनानी राजा नारायण सिंह की प्रतिमा लगने से औरंगाबाद का मान बढ़ेगा. वे स्वतंत्रता सेनानियों में एक थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी पांच दिसबंर को प्रतिम के लिए चिह्नित स्थल रमेश चौक की पुन: एक बार सफाई की जायेगी तथा उस परिसर में कुछ पौधे लगाये जायेंगे. जन विकास परिषद के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि उसी दिन दोपहर में जिले के प्रबुद्ध व्यक्तियों की एक बैठक होगी, जिसमें राजा नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने हेतु सहयोग राशि पर विचार किया जायेगा. इस मौके पर धनंजय जयपुरी, डाॅ महेंद्र पांडेय, शिवदेव पांडेय, पुरुषोत्तम पाठक, चंदन कुमार, सुरेश पांडेय, जयहिंद बाबा, वैधनाथ सिंह, सत्यनारायण पांडेय, मिथिलेश मधुकर, सुरेश पाठक, प्रकाश कुमार, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version