कार्यपालक सहायकों ने संगठन मजबूती पर दिया बल
कार्यपालक सहायकों ने संगठन मजबूती पर दिया बल औरंगाबाद (नगर)बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के सदस्यों की एक बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने की. इस दौरान सदस्यों ने नवगठित संघ द्वारा विगत माह सितंबर में आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिले के सभी कार्यपालकों […]
कार्यपालक सहायकों ने संगठन मजबूती पर दिया बल औरंगाबाद (नगर)बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के सदस्यों की एक बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने की. इस दौरान सदस्यों ने नवगठित संघ द्वारा विगत माह सितंबर में आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिले के सभी कार्यपालकों को धन्यवाद दिया. सदस्यों ने प्रदेश कमेटी से प्राप्त दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन करने की बात कही. बताया कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में संघ द्वारा सात सूत्री मांगों को रखा गया था, जिसमें मुख्यत: चार मांग पर सरकार द्वारा विचार करने का आश्वासन पर हड़ताल समाप्त किया गया था. दो मांग अभी तक पूरी नहीं की गयी है, जिस पर सदस्यों ने नाराजगी भी जतायी. इस दौरान वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. इस बैठक में सचिव रंजन कुमार, उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार, विजय कुमार, नवीन कुमार, बसंत कुमार, मुकेश कुमार, प्रभुनंदन, धनंजय, विजेंद्र, राजन, अभिषेक आदि मौजूद थे.