स्कूल में शरारती तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा
स्कूल में शरारती तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा विद्यालय का नहीं है चहारदीवारी फोटो नंबर-3, परिचय- उत्क्रमित उच्च विद्यालय रतवार ओबरा,औरंगाबाद.प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रतवार का चहारदीवारी नहीं है. इसके कारण विद्यालय परिसर में शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है. गांव के अजीत चौबे, सुनील चौबे, […]
स्कूल में शरारती तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा विद्यालय का नहीं है चहारदीवारी फोटो नंबर-3, परिचय- उत्क्रमित उच्च विद्यालय रतवार ओबरा,औरंगाबाद.प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रतवार का चहारदीवारी नहीं है. इसके कारण विद्यालय परिसर में शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है. गांव के अजीत चौबे, सुनील चौबे, मयंक चौबे व दिनेश कुमार ने बताया कि विद्यालय का भवन बनाया गया. लेकिन, चहारदीवारी का निर्माण नहीं कराया गया. इसके कारण शरारती तत्वों का जमावड़ा स्कूल परिसर में लगा रहता है. चहारदीवारी निर्माण के लिए सांसद व विधायक से कई बार गुहार लगायरी गयी. लेकिन, अब तक कोई पहल नहीं की गयी. यहां मध्य व उच्च विद्यालयों को मिला कर करीब एक हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन है. प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि चहारदीवारी नहीं रहने से शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे परेशानी जाती है.