जलजमाव से हो रही परेशानी
जलजमाव से हो रही परेशानीदेवकुंड (औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के रतनपुर गांव में नाली का निर्माण नहीं होने से सड़क पर जल जमाव है. इससे पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा जलजमाव मलख सिंह के मकान से लेकर बाबुनंद सिंह के मकान तक है. यहां हमेशा जलजमाव रहता है. इस रास्ते से […]
जलजमाव से हो रही परेशानीदेवकुंड (औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के रतनपुर गांव में नाली का निर्माण नहीं होने से सड़क पर जल जमाव है. इससे पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा जलजमाव मलख सिंह के मकान से लेकर बाबुनंद सिंह के मकान तक है. यहां हमेशा जलजमाव रहता है. इस रास्ते से गुजरनेवाले लोगों की परेशानी होती है. नाली निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों व प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई बार आवेदन दिया गया. लेकिन, कोई पहल नहीं की गयी.