बाल कलाकारों ने अभिनय से मोहा मन

बाल कलाकारों ने अभिनय से मोहा मनकुटुंबा (औरंगाबाद) नवीनगर के सिमरी जैतिया गांव में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पाचवें दिन कृष्ण बाललीला कथा को सुन कर श्रोता भाव विभोर हो उठे. कथावाचक वृंदावन के अनुराग कृष्ण शास्त्री ने कृष्ण के जन्मोत्सव से लेकर कृष्ण के माखन चोर, मिट्टी खाना, माता यशोदा द्वारा कृष्ण को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:04 PM

बाल कलाकारों ने अभिनय से मोहा मनकुटुंबा (औरंगाबाद) नवीनगर के सिमरी जैतिया गांव में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पाचवें दिन कृष्ण बाललीला कथा को सुन कर श्रोता भाव विभोर हो उठे. कथावाचक वृंदावन के अनुराग कृष्ण शास्त्री ने कृष्ण के जन्मोत्सव से लेकर कृष्ण के माखन चोर, मिट्टी खाना, माता यशोदा द्वारा कृष्ण को उलख में बांधना, कृष्ण को गोर्वधन पर्वत को उठाना आदि बातों को विस्तार से बताया. जन्म के समय उन्होंने नंद के आंगन आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी-चढ़े, घोड़ा चढ़े और चढ़े पालकी आदि कई गीत गाये. गीत को सुन कर श्रोता झूम उठे. उन्होंने कहा कि कृष्ण ने अपने बाल रूप में बच्चों को पूरे स्वरूप को दिखाया है. कथा के दौरान ही स्थानीय बाल कलाकारों ने कृष्ण व उनके बाल सखा के रूप में प्रस्तुति दी. उनकी अभिनय लीला ने दर्शकों का मन मोह लिया. यह कथा यज्ञ आजाद युवा संघ द्वारा आयोजित किया गया है. यह सप्ताहिक यज्ञ गत बुधवार से शुरू है, जिसका समापन गुरुवार को होगा. कथावाचक श्री शास्त्री ने कहा कि भागवत की कथा से मानव के मन के मैल साफ होता है. मनुष्य यदि इसका अमल करे तो जीवन के सभी कष्टों से दूर हो सकता है. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह, सचिव प्रो सत्येंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष धनंजय सिंह, प्रो वृंदा सिंह, शशिकला देवी, कन्हैया व्रजवाशि व विकास कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version