पिकअप का मालिक व चालक गिरफ्तार
पिकअप का मालिक व चालक गिरफ्तार अंबा.अंबा पुलिस ने सोमवार को औरंगाबाद निवासी संजीव रंजन को अंबा बाजार से व देशपुर निवासी लालबिहारी पासवान को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रशिक्षु डीएसपी पुनीत कुमार ने बताया कि दोनों थाना के कांड संख्या 77-15 के आरोपित हैं. अंबा के हरीहरगंज रोड से […]
पिकअप का मालिक व चालक गिरफ्तार अंबा.अंबा पुलिस ने सोमवार को औरंगाबाद निवासी संजीव रंजन को अंबा बाजार से व देशपुर निवासी लालबिहारी पासवान को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रशिक्षु डीएसपी पुनीत कुमार ने बताया कि दोनों थाना के कांड संख्या 77-15 के आरोपित हैं. अंबा के हरीहरगंज रोड से गत माह अवैध महुआ लदा पिकअप वैन बरामद किया गया था. संजीव रंजन उस पिकअप का मालिक व लालबिहारी चालक था.