पशु व्यवसायी से छिनतई करने में एक पकड़ाया, दूसरा फरार
पशु व्यवसायी से छिनतई करने में एक पकड़ाया, दूसरा फरार हसपुरा.प्रखंड के हसपुरा-परूखिया रोड में उचित बिगहा के समीप पशु व्यवसायी से छिनतई करने के मामले में एक युवक को पशु व्यवसायियों ने पकड़ कर हसपुरा थाने की पुलिस का सुपुर्द कर दिया. घटना के संबंध में पशु व्यवसायी अखिलेश यादव ने पुलिस को बताया […]
पशु व्यवसायी से छिनतई करने में एक पकड़ाया, दूसरा फरार हसपुरा.प्रखंड के हसपुरा-परूखिया रोड में उचित बिगहा के समीप पशु व्यवसायी से छिनतई करने के मामले में एक युवक को पशु व्यवसायियों ने पकड़ कर हसपुरा थाने की पुलिस का सुपुर्द कर दिया. घटना के संबंध में पशु व्यवसायी अखिलेश यादव ने पुलिस को बताया कि इटवा हरिजन टोली के समीप से बाइक पर सवार दो युवक पीछा किया. पशु व्यवसायी बक्सर के दिलदार नगर पशु मेला से पशु खरीद कर वाहन से डुमरा गांव लौट रहे थे. जैसे ही उचित बिगहा के समीप वाहन पहुंचने पर बाइक सवार रोक दिया तथा छिनतई करने लगे. इसी क्रम में एक युवक को व्यवसायी सुरेंद्र यादव, योगेंद्र यादव व निवास कुमार ने एक युवक को पकड़ लिया तथा थाने को सुपुर्द कर दिया. घटना सोमवार की अहले सुबह की है. पकड़ गया युवक टाल गांव निवासी गुड्डू सिंह है, जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल हो गया. मामले की पुलिस छानबीन कर रही है.