नगर पर्षद के वार्ड 17 में सड़क व नालियों का हुआ पक्कीकरण
नगर पर्षद के वार्ड 17 में सड़क व नालियों का हुआ पक्कीकरण पेयजल व कूड़ेदान की व्यवस्था खस्ता (फोटो नंबर-8,9)कैप्शन- चकाचक सड़क व सड़क के किनारे लगा कूड़े का अंबार औरंगाबाद (सदर) अब तक वार्डों के निरीक्षण में सर्वाधिक 90 प्रतिशत नाली व सड़क का निर्माण वार्ड 17 में देखा गया. वार्ड में रोड पीसीसी, […]
नगर पर्षद के वार्ड 17 में सड़क व नालियों का हुआ पक्कीकरण पेयजल व कूड़ेदान की व्यवस्था खस्ता (फोटो नंबर-8,9)कैप्शन- चकाचक सड़क व सड़क के किनारे लगा कूड़े का अंबार औरंगाबाद (सदर) अब तक वार्डों के निरीक्षण में सर्वाधिक 90 प्रतिशत नाली व सड़क का निर्माण वार्ड 17 में देखा गया. वार्ड में रोड पीसीसी, नाली व रोशनी के लिए लाइट की व्यवस्था देखने को मिली. नगर पर्षद के वार्ड पार्षद ने वार्ड की सड़क व नाली पर विशेष ध्यान देते हुए उसका पक्कीकरण कराया है. पर, वार्ड की जो सबसे आवश्यक जरूरत है उसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. यहां पेयजल व कूड़ेदान की व्यवस्था बेहद जरूरी है. वार्ड 17 के तहत बिराटपुर मुहल्ला के वानी टोला, कलामी मुहल्ला, कबीर मुहल्ला, नावाडीह रोड का पूर्वी भाग व जगजीवन नगर, मुंशी मुहल्ला आता है. इन इलाकों के लोग सालों भर शुद्ध पेजयल के लिए मशक्कत करते रहते हैं. लोग पानी के जुगाड़ में पानी-पानी होते हैं. पेयजल के लिए लोगों को एक किलोमीटर का लंबा फासला भी तय करना पड़ता है. गरीब लोगों के लिए जलापूर्ति यहां और भी कठीन है. कलामी मुहल्ला व केवानी टोला में पानी के लिए गरमी के दिनों में हाहाकार मचा रहता है. पेयजल आपूर्ति की कोई व्यवस्था नहीं बनने से लोग बेहाल है. वहीं, वार्ड 17 में कूड़ा फेंकने की भी समस्या गंभीर बनी हुई है. ये वार्ड चारों ओर से मकानों से घिरा है. जाहिर है कि ऐसे में कूड़ा फेंकने पर लोग आपत्ति दर्ज करते हैं. ऐसे स्थिति में लोगों को दूसरे वार्ड के कूड़ेदान का सहारा लेना पड़ता है. वार्ड में पेयजल व कूड़ेदान की व्यवस्था जरूरी मानी जा रही है. ———————–नालियों की नियमित सफाई जरूरी नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिले ये सुनिश्चित करना होगा. नगर पर्षद इसके लिए जलापूर्ति योजना को धरातल पर लाये. वार्ड में पेयजल की समस्या बहुत बड़ी समस्या है. मोहम्मद जाहिद हसन, कलामी मुहल्लापीने की पानी की समुचित व्यवस्था बहुत आवश्यक है. लोगों को पेयजल की सुविधा नगर पर्षद जल्द उपलब्ध करायें. कूड़ेदान की भी कहीं व्यवस्था नहीं की गयी है. इसे प्रमुखता से योजना में शामिल करना होगा. ये दोनों कार्य नगर पर्षद ही पूरा कर सकता है.मोहम्मद अंजूम, निवासी कलामी मुहल्लासड़क व नाली के बन जाने से वार्ड की समस्या समाप्त नहीं होगी. वार्ड में कुछ जगहों पर सफाई भी बहुत जरूरी है और नियमित नालियों की सफाई होनी चाहिए. सबसे पहले कूड़ेदान की व्यवस्था की जाये. राजू कुमार, बिराटपुर मुहल्लावार्ड पार्षद व नगर पर्षद को चाहिए कि पेयजल समस्या को गंभीरता से लिया जाये. कुछ स्थानों पर पेयजल आपूर्ति के लिए बोरिंग कराया जाये. चाहे बरसात का पानी को ही संरक्षित क्यों न करना पड़े, किया जाये. जैसे भी हो वार्ड में पानी की व्यवस्था जल्द हो.मोहम्मद आबिद हसन, मुहल्लावासीअब तक वार्ड पार्षद ने वार्ड में कई कार्य कराये हैं. पानी की व्यवस्था व सफाई की भी व्यवस्था भी नियमित होती तो अच्छा होता. पानी की व्यवस्था के साथ-साथ इसके बरबादी पर भी ध्यान देने की जरूरत है. लोगों के बीच पानी के संग्रहण के लिए जागरूकता जरूरी है.गुप्तेश्वर प्रसाद, नावाडीह रोड————————————–70 लाख से हुआ पीसीसी व नाली निर्माण वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद मोहम्मद अतहर हुसैन उर्फ मंटू बताते हैं कि 2012 तक तो वार्ड में कोई विकास कार्य हुआ ही नहीं था. चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले इस वार्ड के मुंशी मुहल्ला में लोगों के पेयजल सुविधा के लिए बोरिंग कराया. खुद के 93 हजार रुपये से कराये गये इस बोरिंग से आज मुहल्ले के लोगों की प्यास बुझ रही है. अब तक वार्ड में लगभग 70 लाख रुपये की लागत से पीसीसी, नाली व पक्का ईंट सोलिंग कराया जा चुका है. वार्ड के तहत मलिन बस्ती में आने वाले जगजीवन नगर के सड़क को भी चकाचक किया गया. वार्ड में पर्याप्त रोशनी के लिए 25 एलइडी व सीएफएल लाइट लगाये गये. वार्ड के लोगों को बीपीएल राशन कार्ड सहित सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है. आने वाले रविवार को वार्ड में ही गरीब व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया जायेगा.