दिवंगत आत्मा को दी गयी श्रद्धांजलि
दिवंगत आत्मा को दी गयी श्रद्धांजलि हसपुरा (औरंगाबाद)मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित रालोसपा विधायक बसंत कुशवाहा के आकस्मिक निधन पर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने रालोसपा कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता भाजपा के जिला मंत्री रविशंकर शर्मा ने की. भाजपा के अरुण सिंह, निर्भय पांडेय, रालोसपा के विनोद सिन्हा, लोजपा […]
दिवंगत आत्मा को दी गयी श्रद्धांजलि हसपुरा (औरंगाबाद)मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित रालोसपा विधायक बसंत कुशवाहा के आकस्मिक निधन पर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने रालोसपा कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता भाजपा के जिला मंत्री रविशंकर शर्मा ने की. भाजपा के अरुण सिंह, निर्भय पांडेय, रालोसपा के विनोद सिन्हा, लोजपा के गंगा दयाल पासवान व राहुल पासवान ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि बसंत बाबू कर्मठ, जुझारू व संघर्षशील रालोसपा के सिपाही थे. उन्होंने लगातार तीन बार मुखिया बन कर गरीबों, शोषितों व पीड़ितों की आवाज को उठाया. बसंत बाबू ने कभी भी मुड़ कर पीछे नहीं देखा था .शोकसभा में उपस्थित सभी एनडीए के कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर पर दुधेश्वर सिंह उर्फ गरम दल, नंद किशोर सिंह, मो तबरेज खां, दीनानाथ सिंह, दीनदयाल पासवान, श्रीकांत वर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौन रख कर बसंत बाबू को श्रद्धांजलि दी.