इंदिरा आवास के दूसरी कस्ति देने की मांग
इंदिरा आवास के दूसरी किस्त देने की मांग हसपुरा (औरंगाबाद). टाल गांव के इंदिरा आवास के लाभुकों ने बीडीओ वेद प्रकाश को आवेदन देकर इंदिरा आवास की दूसरा किस्त दिये जाने की गुहार लगायी है. इंदिरा आवास के लाभुकों में विमला देवी, उषा देवी, चंद्रवती देवी, जिरमनिया कुंवर, बेलवंती देवी, गोरी देवी, जनक दुलारी देवी, […]
इंदिरा आवास के दूसरी किस्त देने की मांग हसपुरा (औरंगाबाद). टाल गांव के इंदिरा आवास के लाभुकों ने बीडीओ वेद प्रकाश को आवेदन देकर इंदिरा आवास की दूसरा किस्त दिये जाने की गुहार लगायी है. इंदिरा आवास के लाभुकों में विमला देवी, उषा देवी, चंद्रवती देवी, जिरमनिया कुंवर, बेलवंती देवी, गोरी देवी, जनक दुलारी देवी, ललिता देवी, उदय राम, गोरख पासवान, मंजु देवी व कमली देवी ने कहा कि प्रथम किस्त के रुपये से इंदिरा आवास का निर्माण अधूरा है. उसे पूरा करने के लिए दूसरी किस्त के रुपये दिये बगैर इंदिरा आवास अधूरा रह जायेगा.अधूरा आवास से जाड़े के दिन में रहना मुश्किल हो रहा है.