तेजपुरा उत्क्रमित हाइस्कूल का नहीं है अपना भवन
तेजपुरा उत्क्रमित हाइस्कूल का नहीं है अपना भवन ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, तेजपुरा का अपन भवन नहीं है. इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया है. भवन निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. वर्षों पूर्व खपरैल भवन […]
तेजपुरा उत्क्रमित हाइस्कूल का नहीं है अपना भवन ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, तेजपुरा का अपन भवन नहीं है. इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया है. भवन निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. वर्षों पूर्व खपरैल भवन का निर्माण कराया गया था. आज यह भवन जर्जर स्थिति में है. विद्यालय में लगभग एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. हीरालाल शर्मा, संजय कुमार, दिनेश कुमार व राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल का भवन जर्जर रहने के कारण बारिश होने पर पानी टपकता है. इससे बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी होती है. लोगों ने विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा से स्कूल का भवन बनवाने की मांग की है.